Viral Video: बीच सड़क बुलेट-कार की भीषण टक्कर! नजारा ऐसा जिसे देख आपकी भी आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
Viral Video: आए दिन सड़कों पर चलते-चलते ऐसे नजारे देखने को मिल जाते है, जो वाकई में काफी अलग होते हैं। जैसे कोई लड़ते-झगड़ते, गिरते-पड़ते या फिर कोई दुर्घटना दिख जाती है। हालांकि, कई बार ऐसा सीन भी देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के किसी शहर में देखने को मिला, जहां बुलेट और कार के बीच भीषण टक्कर देखने को मिली, जिसमें कार बुलेट से टक्कर खाने के बाद पलट गई। ऐसा देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि जो उन्होंने देखा क्या वो वाकई में सच है या फिर सपना।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh द्वारा पोस्ट किए गए 30 सेकंड के क्लिप पर अभी तक 4 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा 3 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो क्लिप फल के दुकान में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिससे देखकर साफ पता चल रहा है कार और बुलेट आमने-सामने टकरा जाते हैं। हालांकि, इसमें बुलेट वाला गिरने के बाद तुरंत उठ खड़ा होता है। वहीं कार पलट जाती है। तभी मौजूद लोग कार को सीधा करने का काम शुरू कर देते है। जानकारी के मुताबिक, घटना में कार सवार समेत ड्राइवर को चोट लग जाती है।
Car Rolled out on Road after Hitting the Classic Bullet
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 28, 2024
pic.twitter.com/5JuBD6jIJj
खिलौने की तरह पलट गई सफेद रंग की कार
बता दें कि सफेद रंग की कार जब टकर खाकर गिरने से पहले कट मारने की कोशिश करती है। तभी अचानक संतुलन खो जाने के कारण बुलेट से सीधे-सीधे टक्कर खा गई और खिलौने की तरह पलट गई।