आस्था की हिलोर: माघ पूर्णिमा पर नारायणी रिवर फ्रंट डुमरिया में महाआरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आस्था की हिलोर: माघ पूर्णिमा पर नारायणी रिवर फ्रंट डुमरिया में महाआरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 गोपालगंज- उत्तर बिहार का इकलौता नारायणी रिवरफ्रंट डुमरिया  में शनिवार को देर रात माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती की गई. गंगा समग्र के अध्यक्ष श्री प्रभात पूरी के द्वारा नारायणी रिवर फ्रंट पर नारायणी आरती किया गया.इस अवसर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने लिया भाग और नारायणी नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की.

 डुमरिया  में बाबा नागेश्वरनाथ का प्राचीन  शिवमंदिर

सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया घाट का अपना अलग महत्व है. माघ पूर्णिमा सहित अन्य पर्व त्योहार पर जिले के साथ ही सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु गंडक नदी में डुबकी लगाने आते है.  डुमरिया में बाबा नागेश्वरनाथ का प्राचीन  शिवमंदिर है, यहां श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है.

पीपल के पेड़ की पूजा का विधान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण और शुभ होता हैं।. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते है.


गोपालगंज से मनन अहमद की रिपोर्ट


Editor's Picks