भागलपुर में पत्नी से विवाद के बाद बुनकर ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने ससुरालवालों पर मारपीट का लगाया आरोप
BHAGALPUR : जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के बोंगू साह लेन में एक बुनकर ने आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान राजकुमार दास के रूप में की गयी है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता रामगोपाल दास ने बताया कि 15 दिन पूर्व पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिसमें पत्नी मेरे बेटे को छोड़कर दिल्ली भाग गई है।
गौरतलब हो की मृतक का एक बेटी दो बेटा है। मृतक के पिता ने यह भी बताया कि मेरा बेटा कल अपने ससुराल गया था। वहां भी उनके परिवार से झड़प हुआ था। ससुराल वालों से मारपीट भी हुई थी।
पिता ने बताया कई ससुराल से आकर मेरा बेटा काफी टेंशन में था। वह अकेले रहता था। इसी बीच रात में पंखे से झूलकर फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। वहीँ इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट