बर्थडे स्पेशल: बच्चा ना होने के कारण सायरा बानो को दिलीप कुमार से मिला था धोखा

News4nation desk- बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो का आज 74वां जन्मदिन है. उनका जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में हुआ था. बॉलीवुड में वह अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से कई दिलों पर राज की हैं. महज 17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जहां भी सायरा बानो की चर्चा होती है वहां दिलीप कुमार का नाम तो जरूर से जुड़ जाता है. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनके जिंदगी की कुछ अनसुनी कहानियां

उनकी पहली फिल्म  'जंगली' 1961 में आई और फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर थे. 'ये जिंदगी कितनी हसीन है', 'दामन और आग', 'दीवाना', 'अप्रैल फूल', 'आदमी और इंसान', जैसी फिल्मे उनके करियर की सबसे यादगार फिल्में हैं. सायरा बानो की असल जिंदगी एक फ़िल्मी कहानी की तरह है. बॉलीवुड में उनकी और दिलीप कुमार की जोड़ी सबसे पुरानी जोड़ी में से एक है. दोनों के रिश्ते को 52 साल से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन आज भी उनके प्यार में उतनी ही ताजगी है जितनी एक नए कपल के रिश्ते में होती है. 22 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने 1966 में अपने से दुगने(44) सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी. दिलीप कुमार को देखते ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो सिर्फ दिलीप कुमार से ही शादी करेंगी। 

सायरा बानो भले ही उनके प्यार में अंधी थीं पर दिलीप कुमार को अपने और सायरा की उम्र के फासले का पूरा ख्याल था. जी हां, उन्होंने शादी से पहले सायरा से कहा था कि तुम मेरे सफेद होते बालों को तो देखो। सायरा बानो और दिलीप कुमार के कोई संतान नहीं है। इसका जवाब दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में दिया है। उन्होंने कहा कि 'सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। बाद में पता चला कि यह बेटा था। इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।'

एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने बताया था कि वो दिलीप कुमार को तब से चाहती थीं जब वो 12 साल की थीं। साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म 'दाग' में दिलीप कुमार को देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया। वहीं एक बर्थडे पार्टी के दौरान दिलीप कुमार का दिल सायरा बानो पर आया था।1980 में दिलीप कुमार ने दूसरी शादी की तभी यह चर्चा भी होने लगी कि सायरा दोबारा मां नहीं बन सकती। कहा जाता है कि बच्चे के लिए दिलीप कुमार ने अस्मां से दूसरी शादी की थी। इस शादी से सायरा बानो की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और 1983 में दोनों के बीच तलाक हो गया।