लव मैरिज किया तो पिता ने संपत्ति से बेदखल किया, जिस प्यार के लिए सबकुछ ठुकराया वो भी भाग गई, अंत में युवक ने कर लिया सुसाइड

लव मैरिज किया तो पिता ने संपत्ति से बेदखल किया, जिस प्यार के लिए सबकुछ ठुकराया वो भी भाग गई, अंत में युवक ने कर लिया सुसाइड

नालंदा - जिस युवती के प्रेम में पागल युवक ने पिता की दौलत को ठुकरा कर शादी के बंधन में बंधा एक दिन वहीं पत्नी युवक को छोड़ कर चली गई और दूसरी जगह बसेरा बना लिया . पिता की दौलत को वह सहर्त्नीष ठुकरा दिया लेकिन वह पत्नी  की बेरुखी सह न सका और पत्नी  के व्यवहार से आहत युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया. 

मृतक लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला सती स्थान निवासी जितेंद्र राम का पुत्र रॉकी कुमार है. मृतक के संबंधी ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसने प्रेम विवाह कर लिया था . विवाह से उसके पिता नाराज थे इसलिए उसने पुत्र को संपत्ति से बेदखल कर दिया. संपत्ति से बेदखल किए जाने के बाद पत्नी को लेकर पटना चला गया और वहीं रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा . कुछ महीना पहले पत्नी ने उसे छोड़ दिया. पिता और पत्नी की व्यवहार से आहत युवक बुधवार की शाम बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित एक होटल का कमरा बुक कर जहर खाकर सो गया .

 गुरुवार की सुबह अचानक जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो होटल संचालक ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी . पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया . होटल के कमरे से मिले सल्फास की पुड़िया  से पता चलता है कि युवक ने जहर खाया था.

वही युवक की पत्नी अनुराधा कुमारी का कहना है कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता था  और घर का सामान तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसके साथ-साथ मारपीट किया करता था . बार बार उसकी इस आदत से तंग आकर वह उसे छोड़कर दूसरे जगह रहने चली गई थी.

लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा . स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवक को पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था वहीं पत्नी भी साथ नहीं रह रही थी . मामले की छानबीन की जा रही है.

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks