दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो नवविवाहित को मार डाला, दो महीने पहले हुई थी शादी

दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो नवविवाहित को मार डाला, दो महीने पहले हुई थी शादी

MADHUBANI : जिले में दहेज की बलिवेदी पर एक नवविवाहिता को चढ़ना पड़ा है। यहां दहेजलोभी ससुरालवालों ने उसकी गला दबाकर हत्य कर दी। मृतका की पहचान अफसाना खातून(22 साल) के रूप में की गई है। आरोप है कि सास, ससुर, भैंसुर ने मिलकर गला दबाकर हत्या की है। 

मामला जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के धता डुमरा गांव की है। मृतका के चाचा मोहम्मद अख्तर ने बताया कि अफसाना की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी। पोस्टमार्टम कराने साथ आए महिला के चाचा मोहम्मद अख्तर साहब ने कहा कि हम अपने भतीजी की शादी बड़े धूमधाम से रुद्रपुर थाना क्षेत्र के धत्ता डुमरी टोल निवासी मोहम्मद इदरीश के कनिष्ठ पुत्र मोहम्मद कलाम के साथ दो महिना छः दिन पहले हुई। जबकि शादी में दान दहेज के रूप में ढेर सारा सामान दिए। सिर्फ एक फ्रीज नहीं दिया, जिसको लेकर कहा था कि वह कुछ दिन बाद दे देंगे। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले अफसाना खातून को दहेज के लिए परेशान करने लगे। हमलोग आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से भतीजी के ससुराल वालों की मांगों को एक बार में पूरा नहीं कर सकते थे।

वहीं दहेज का डिमांड पूरा नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी गई है। वही घटना की सूचना के बाद हमलोगो उसके ससुराल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी रुद्रपुर थाना को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Editor's Picks