पति के प्यार से मन नहीं भरा तो दो महिलाओं ने आपस में कर ली शादी, परिवारवालों ने इश्क का खुमार उतारने के लिए बुलाई पुलिस, अब क्या होगा?
जमुई - दो शादीशुदा महिलाओं को इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि उन्होंने आपस में ही शादी रचा ली. इन दोनों ही महिलाओं ने अपने परिवार को अंधेरे में रख कर विवाह तो कर लिया लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के घर वालों को पता चला तो उनके होस फाख्ता हो गए. आपस में साथ जीने मरने का कसम खाने वाली एक शादीशुदा महिला जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव की रहने वाली है तो दूसरी महिला छपरा जिले के बभनगांव की रहने वाली है
एक महिला सोनी कुमारी के मोबाइल फोन पर सात साल पहले एक गलत नंबर से फोन आया. नंबर तो गलत लगा था लेकिन दोनों की बातचीत शुरु हुई और प्रगाढ़ता बढ़ती गई. सोनी कुमारी और कोमल कुमारी के बीच कब बातचीत प्यार-मोहब्बत में बदल गई, पता हीं नहीं चला. इन दोनों शादीशुदा महिलाओं ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर साल 2023 में दोनों ने परिवारवालों से छुप कर शादी रचा ली.
कोमल की शादी लखीसराय जिले के इंदुपुर गांव के रहने वाले गोपाल कुमार सिंह के साथ सात साल पहले ही हुई थी. कोमल को एक बेटा और एक बेटी है. छपरा की सोनी कुमारी की शादी साल चार साल पहले में पटना के रहने वाले पंकज कुमार के साथ हुई थी. इनका भी एक बेटा है.दोनों का पति के प्यार से मन नहीं भरा तो इन्होंने आपस में ही विवाह कर लिया.
कुछ दिनों बाद दोनों महिलाओं के आपस में शादी कर लेने की बात घर वालों को पता चल गई.इसके बाद प्रतिबंद का दौर शुरु हुआ. इससे आजिज आ कर दोनों महिलाओं ने घर से बागने की योजना बना ली. दोनों भागने हीं वाले थे कि कोमल की बहन को भनक लग गई और उसने पुलिस बुला लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.