12 राशियों के लोगों के धन, स्वास्थ्य पर किस ग्रह की है नजर , जानिए राशियों का कैसा रहेगा 13 जुलाई का दिन
पटना- आज शनिवार को ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश ,सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक भविष्यफल है--
मेष- शत्रु भी आज आपकी तारीफ करेंगे. आर्थिक मामलों में दिन लाभप्रद होगा.आपके कार्य में प्रगति होगी.
वृष-मौज-मस्ती की गतिविधियों पर खर्च करने से बचें, वात संबंधी रोग से परेशान रहेंगे. शत्रु भी आज आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे.
मिथुन- अपने साथी के विचारों का सम्मान करें. शुभ कार्य में धन का व्यय होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.
कर्क- कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी. परिवारका साथ मिलेगा. छात्रों को सफलता मिलेगी. पत्नी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अनुकुल रहेगा.
सिंह- स्वास्थ्य अच्छी रहेगी.आर्थिक मोर्चें पर आपको जुझना होगा. आय से ज्यादा व्यय होगा.
कन्या- यात्रा का योग बन रहा है. छात्र विवाद से बचें. किसी समस्या को हल्के में नहीं लें.
तुला- साथी का साथ मिलेगा. आर्थिक मोर्चें पर नुकसान हो सकता है. तनाव से बचें.
वृश्चिक- आपकी कठिनाईबढ़ती जा रही है. आज चोट लगने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा. लोगों का नजरिया आपके प्रति बदलेगा.
धनु- धन प्राप्ति का योग है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.
मकर- कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है. छात्र का मन पढ़ाई में नहीं लेगेगा. पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. चोट लगने की आशंका है.
कुंभ- धन की प्राप्ति हो सकती है. आज का दिन आपके अनुकुल है. साथी से विवाद हो सकता है. नई गाड़ी का योग है. स्वास्थय खास कर आंख के प्रति सचेत रहें.
मीन- आज आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही पुरस्कार भी प्राप्त होगा. यात्रा का योग है. निजी जीवन में संवृद्दि आएगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें नहीं तो भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकता है.