ट्रेन से उतरने के दौरान हाथ फिसला, गिरकर महिला हुई घायल,इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
नालंदा -दीपनगर थाना इलाके के बीजवन गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई । वह अपनी पोती की शादी का निमंत्रण का कार्ड देने बिहारशरीफ आ रही थी .मृतका समेमरा थाना इलाके के गोपालपुर गांव निवासी वृज केवट की 60 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी है ।
परिजन ने बताया कि अगले माह 15 जुलाई को उनकी पोती पार्वती कुमारी की शादी है । उसी का कार्ड बाटने के लिए दीपनगर के देवधा गांव निवासी कामेश्वर केवट के यहां आ रही थी इसी बीच ट्रेन से उतरने के दौरान हाथ फिसल गया और नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।
ग्रामीणों की नजर जब बेहोश महिला पर पड़ा तो डायल 112 को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर गांव चले गए ।
दीपनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी 112 के जवान महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मौत हो गई । ट्रेन से गिरकर महिला की मौत की बात बताई जा रही है ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय