ओवर टेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ओवर टेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने  किया सड़क जाम

हाजीपुर-  महुआ थाना क्षेत्र के बोतला चौक पर ओवर टेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया.मृतक राजापाकड़ थाना क्षेत्र के रंदहा गांव निवासी विजय राय बताया गया है. मृतक रंदाहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य थे.

 घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर अक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा घटना की सूचना परिजनों को दी. 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात राजापाकड़ थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी विजय राय बाइक से महुआ के तरफ से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से जा रही पत्थर लोड ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से बाइक में टक्कर मार दी.स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की गति इतनी तेज थी कि बाइक समेत युवक ट्रक में फंस कर लगभग 20 मीटर तक घसीटता चला गया जिससे युवक का शव क्षत विक्षत हो गया.

 घटना से अक्रोशित लोगो ने घटना स्थल के पास ही सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक के जेब से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी.सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों के मौके पर पहुंचते ही अक्रोशित हो गए तथा पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे.

 पुलिस ने अक्रोशित लोगों को समझा कर शांत  कराने में जुटी थी. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी परिजन शव को उठाने नही दे रहे थे.

Editor's Picks