पत्नी को भाया प्रेमी, तमतमाए शौहर ने अपनी बेगम को सुला दी मौत की नींद, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
मोतिहारी- पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक पति को पत्नी के प्रेमी के साथ वाट्सएप पर फोटो भेंजेने की जानकारी हुई. इसके बाद वह आग बबूला हो गया. पति ने पत्नी के प्रेमी के साथ वाट्सएप पर फोटो भेंजेने के बाद ससुराल में पहुचकर चाकू गोदकर पत्नी की हत्या कर दिया। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र का है.
हत्या के बाद भागने के दौरान ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया .पुलिस शव बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है.बंजरिया थाना क्षेत्र के पँचरुखा मध्य पंचायत के सिसवनिया गांव का बताया जा रहा है.
बंजरिया थाना क्षेत्र के पँचरुखा मध्य पंचायत के सिसवनिया गांव में पति ने ससुराल पहुचकर पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया। मृतक की पहचान शेख सलाउद्दीन की 21 वर्षीय पुत्री मुतुर्जा खातून के रूप में किया गया।
मृतक की शादी जनेरवा निवासी शकिकुर रहमान के साथ हुई थी ।उसकी पत्नी 20 दिन पूर्व ससुराल आयी थी।जिसकी चाकू गोदकर हत्या कर पति भागने लगा।ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है ।
पुलिस के समक्ष पति ने बताया कि वह दिल्ली रहकर मजदूरी करता था।इधर ससुराल आने के बाद पत्नी लगातार दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में रहने की फोटो वाट्सएप पर भेजती थी ।इससे तंग आकर हत्या कर दिया।पुलिस शव बरामद कर करवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार