जिम ट्रेनर के प्यार में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 10 लाख रूपये देकर कराया एक्सीडेंट, बच जाने के बाद कराई हत्या
DESK: जिम ट्रेनर के प्यार में पड़ी एक पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए तमाम कोशिशे की। पत्नी ने पहले तो अपने पति का एक्सिडेंट कराया लेकिन पति जब नहीं मरा तो घर में ही उसकी हत्या करा दी। वहीं पुलिस ने घटना के तीन साल के बाद मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी। साजिशकर्ता पत्नी ने पति को मारवाने के लिए दो महीने में दूसरी बार जानलेवा हमला करवाई थी।
दरअसल, मामला हरियाणा के पानीपत का है। जहां जिम ट्रेनर के प्यार में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक विनोद बरारा है वहीं उसकी पत्नी निधि की करतूत हैरान करने वाली है। पुलिस की जांच के मुताबिक जिम ट्रेनर सुमित के प्यार में पड़ी निधि ने पहले भी एक बार पति विनोद का कत्ल कराने की कोशिश की थी। इसके तहत सुमित और निधि ने एक ट्रक चालक को 10 लाख में सुपारी दी थी और उससे विनोद की कार का ऐक्सिडेंट कराया था। 5 अक्टूबर, 2021 को कराए इस ऐक्सिडेंट में विनोद गंभीर रूप से घायल हुए था, लेकिन जान बच गई थी।
वहीं जब निधि और सुमित का प्लान फेल हुआ तो वे फिर से मारने की जुगत भिड़ाने लगे। इस बीच उनके दिमाग में आइडिया आया कि ट्रक चालक से विनोद को गोली ही मरवा दी जाए। इस पर उसे फिर से लालच दिया गया और घर में ही विनोद की गोली मरवाकर हत्या करा दी। इसके बाद दावा किया गया कि ट्रक चालक देव सुनार ऐक्सिडेंट के मामले में कोर्ट से बाहर समझौते के लिए आया था। इससे विनोद ने इनकार किया तो उसने गोली ही मार दी।
पुलिस ने इस कहानी पर यकीन भी कर लिया था, लेकिन तीन साल बाद विनोद के ऑस्ट्रेलिया रह रहे भाई प्रमोद ने फिर पुलिस से संपर्क किया तो फाइल दोबारा खुली। वहीं दूसरी ओर पति की मौत का गम मनाने का कुछ अरसे तक नाटक करने के बाद उसने बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। फिर जिम ट्रेनर के साथ ही रहने लगी थी। उसकी लाइफस्टाइल भी बदल गई थी। इससे परिवार को शक होने लगा था। फिर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुला और निधि एवं सुमित ने पकड़े जाने पर सब कुछ कबूल लिया।