बिहार में 20 लाख बेरोजगारों को 'नौकरी-रोजगार' देंगे, BPSC के कार्यक्रम में CM नीतीश ने फिर से किया ऐलान.. 'आयोग' को भी दी नसीहत

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यक्रम में नसीहतके साथ-साथ सलाह भी दी. कहा कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. साथ ही लिखित परीक्षा में जिस कैंडिडेट को बहुत अच्छा अंक मिलता है उसे इंटरव्यू में काफी कम अंक मिल जाता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि इंटरव्यू में गड़बड़ी होती है लेकिन लिखित में अच्छा अंक लाने वाले को साक्षात्कार में कम नंबर मिलता है तो कई दफे असंतोष होता है. इसपर ध्यान रखियेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज फिर से यह वादा किया कि 20 लाख लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे. इसमें 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देंगे.
मुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग के कार्यक्रम से कहा कि यहां कोई गड़बड़ नहीं होता है.ये लोग बहुत अच्छे ढंग से काम करते हैं. बीच में एक बार कुछ हो गया था. कुछ रिलीज (पेपर लीक) हो गया था. हम लोगों को पता चला था. ध्यान रखिएगा कहीं कोई गड़बड़ न हो. आज-कल के युग में इधर-उधर लोग गड़बड़ करता है. इस पर ध्यान रखिए. आयोग के एक सदस्य के बारे में शिकायत आई थी. शिकायत के बाद तुरंत छोड़ छाड़ कर भागे. अभी बिहार लोक सेवा आयोग में 45892 पदों पर बहाली करनी है. आयोग तेजी से काम करें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर से दुहराया कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे और 10 लाख लोगों को रोजगार. हमने कह दिया है कि आयोग पूरी ईमानदारी से काम करे. कोई गड़बड़ न हो आगे भी ध्यान रखिएगा. किसी तरह से दिक्कत नहीं हो. आजकल तो सोशल मीडिया है. रिलीज करा देता है और हल्ला हो जाता है कि रिलीज हो गया... रिलीज हो गया.आखिर कोई पेपर कैसे रिलीज करेगा, अंदर तो मोबाइल अलाउड नहीं है. आयोग से कहा कि जिन लोगों की ड्यूटी लगाते हैं वह अपने पास किसी तरह का समान लेकर नहीं आए. ड्यूटी करने वाले लोगों पर ध्यान रखें. 75 साल में बिहार लोक सेवा आयोग का और विस्तार होना चाहिए. इनको जितना दिया गया है उससे भी ज्यादा जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. सीएम नीतीश ने कहा कि एक बात हम करना चाहते हैं . आपलोग इंटरव्यू लास्ट में लेते हैं. लिखित परीक्षा में जिसको बहुत नंबर आया था और इंटरव्यू में कम नंबर आया. जिसे लिखने में बहुत नंबर आया है और इंटरव्यू में इतना कम कैसे ? इस पर ध्यान रखिएगा. हम यह नहीं कह रहे कि गड़बड़ होता है. कभी-कभी लोग कहते रहता है कि हमको इतना आया, यह ठीक नहीं लगता है.