20 मिनट के अंतराल में थाने से कुछ मीटर की दूरी लूट की दो बड़ी वारदात को दिया अंजाम, पुलिस विभाग में हड़कंप

KHAGDIYA : खगड़िया में टाउन थाना क्षेत्र में महज 20 मिनट के अंतराल में दिनदहाड़े लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह तब है जब बाजार में त्योहारों के कारण भीड़ बढ़ी हुई है, इसके बाद भी लुटेरे आराम से वारदात को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं। वहीं लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालनेवाली पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है।
खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस - प्रशासन को को खुलेआम चुनौती दी है। पहली घटना राजस्थान होटल के समीप हुई है। यहां एक व्यक्ति से डेढ लाख की छिनतई की घटना हुई है। इस मामले को लेकर अभी पुलिस को सूचित ही किया गया था कि दूसरी घटना जेएनकेटी स्कूल के पास घटित हो गई। यहां एक व्यक्ति से 90 हजार रुपए छीन लिए गए। थोड़ी देर के अंतराल में हुए दो बड़ी वारदात के बाद थाने में हड़कंप मच गया है।
कोढ़ा गैंग का है मामला
बताया जा रहा है लूट की घटना में कोढ़ा गैंग के लोगों का हाथ है। त्योहारों को देखते हुए शहर में कोढ़ा गैंग के सदस्य एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है।