गिरफ्त में आई पीएमसीएच से नवजात बच्चों को चुराने वाली महिला, चोरी हुए बच्चों को भी पुलिस ने किया बरामद
PATNA : बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चों के चोरी होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी हुए नवजात बच्चों को भी बरामद कर लिया है। बता दें कि मंगलवार को पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड से नवजात शिशुओं के चोरी होने का मामला सामने आया था। जिसे NEWS4NATION ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मामला पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का है। जहां प्रसूति विभाग में इलाज रत महिला के बच्चों को चोरों ने गायब कर दिया। जिसके बाद परिजनों को इस बात की भनक लगी और परिसर में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नवजात शिशु का जन्म 12 दिन पहले हुआ था। वहीं महिला फिलहाल प्रसूति विभाग के आईसीयू में भर्ती है और नानी नवजात शिशु की देखरेख में लगी थी। मंगलवार की सुबह अचानक शिशु के गायब होने से प्रसूति विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं सीसीटीवी कैमरा को खगाले जाने के बाद उसमें दो शातिर महिला चोर बच्चों को ले जाते दिखी।
जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस बच्चों की खोजबीन में जुट गई है। वहीं इलाजरत महिला वैशाली के महुआ की रहने वाली है।फिलहाल पुलिस का मामले में अनुसंधान कर रही है। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट