विश्व रक्तदान दिवस आज : सिवान सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान, लोगों से की बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील
SIWAN : सिवान में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान शहर के कई ब्लड डोनर संस्थाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की और साथ ही साथ अपने संगठन के सदस्यों से रक्तदान कराया। डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम सिवान,यूथ फाउंडेशन,सर्व स्माइल फाउंडेशन सहित कई अन्य संगठनों ने मिल कर एक विशाल रक्त दान शिविर आयोजित किया I जिसमे 150 से अधिक लोगो ने अपना रक्त दान किया I रक्तदान शिविर में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम और समाज सेवी भाजपा नेता सैयद माज अरफी सहित सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है।
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्त दाताओं को डीबीडीटी टीम के तरफ से मोमेंटो,मेडल, सर्टिफिकेट तथा ब्लड बैंक के तरफ से सभी रक्त वीरों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया I डीबीडीटी संस्थापक साहिल मकसूद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और 45 डिग्री तापमान वाली पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद रक्त वीरों के हौंसले कमजोर नही पड़े और बीते वर्ष से अधिक इस बार रक्त वीरो ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए जरूरतमंदों के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई और रक्तदान कियाI साहिल मकसूद ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया I
इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर मुमताज ने बताया कि आज सिवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से 50 अधिक थैलेसीमिया बच्चे जुड़े हैं जिन्हें हर महीने में दो बार खून की जरूरत होती है और आज का ये रक्तदान शिविर विशेषकर ऐसे जरूरतमंद और मासूम बच्चों के लिए ही आयोजित किया गया है जिससे आसानी से इनकी रक्त की आवश्यकता पूरी हो सके I इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य डॉक्टर रबियुद्दीन ने बताया कि इस रक्त दान शिविर में काफी उत्साह देखने को मिला है I सभी ब्लड डोनर्स का शुक्रिया अदा करते हुए डाक्टर रबीउद्दीन ने बताया कि जो लोग नियमित रूप से रक्त दान करते हैं उन्हें कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती हैI आयोजित शिविर में ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनूप दुबे ने बताया की शिविर में आने वाले सभी रक्त वीरों का इस भीषण गर्मी में विशेष ध्यान रखा गया है ताकि किसी भी रक्त वीर को कोई परेशानी ना हो I
इस मौके पर टीम के सदस्य निखत आलम,अंकित अग्रवाल, रोहन अग्रवाल,अंकित जैन,संदीप,नेमत खान,मोहम्मद नदीम,संदीप चौरसिया,इरशाद हुसैन,अनामिका सिंह,अल्ताफ मलिक,डॉक्टर एम अली खान,डॉक्टर रेशमी कुमारी,डॉक्टर वंदना वर्षा,डॉक्टर प्रदीप कुमार,डॉक्टर जेबा परवीन,डॉक्टर चिराग अली,डॉक्टर सोहेल अब्बास इत्यादि मौजूद रहे और रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते रहें I
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट