WORLD CORONA UPDATE: दुनिया मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 करोड़ से पार, संक्रमण के मामले में 4 टॉप देश कौन?

DESK: दुनिया को कोरोना से लड़ते 1 साल का इससे ज्यादा का समय हो चुका है. एक साल में दुनियाभर में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ को पार कर चुका है. यह अपने आप में काफी बड़ी संख्या है. कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई परेशान है. हर देश अपने अपने तरीके से कोरोना का सामना कर रहा है. कुछ देश इसमें सफल हुए हैं. तो वहीं भारत जैसे कुछ देश अभी भी पूरी तरीके से इससे उबर नहीं पाए हैं. भारत में संक्रमितों की रफ्तार दोबारा डरावने रफ्तार से बढ़ रही है.

आंकड़ों के अनुसार अबतक 15.02 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 31.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 12.82 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.93 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.92 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.10 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि कोरोना वायरस का इंडियन वेरिएंट्स दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है. पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना के 57 लाख मामले सामने आए हैं और यह मामले पहली पीक से कहीं ज्यादा है. इंडियन स्ट्रेन या B.1.617 वैरिएंट की वजह से ही भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

दुनिया में संक्रमण के मामले में टॉप 4 देशों की बात की जाए तो इनमें अमेरिका, भारत, ब्राजील और फ्रांस शामिल हैं. अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,83,695 है. इनमें से 5,88,337 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,55,84,747 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं हमारे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,83,68,096 है. इनमें से 2,04,812 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,50,78,276 लोग स्वस्थ हो गए हैं. तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अबतक 1,45,23,807 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 3,98,343 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,30,91,714 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 55,65,852 कोरोना संक्रमितों के साथ दुनिया में चौथे नंबर पर फ्रांस है. यहां 1,03,918 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 44,70,275 लोगों ने ही कोरोना को मात दी है.