चाकू घोंपकर युवक का पेट फाड़ा, गन्ने के खेत में मिला शव

ARARIA : अररिया में एक बीस वर्षीय युवक की निर्दयतापूर्वक चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। उसका शव मकई के खेत के बीच में मिला। युवक के पेट में चाकू से गोद गोदकर फाड़ दिया गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 मकई के खेत में शव की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब खेत में खाद डालने और खेत में लगे फसल को देखने के लिए किसान उधर से गुजर रहे थे। जिसके बाद स्थानीय मुखिया सहित पलासी थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पलासी थाना पुलिस चहटपुर गांव पहुंचकर खेत में पड़े शव को अपने कब्जे में लिया और उसके शिनाख्त करने में जुट गई। 

सूचना पर पलासी थाना पुलिस के साथ मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी पहुंचे। युवक के शर्ट के जेब से गांजा और चिलम के साथ बाइक की चाभी मिली है। पुलिस मामले की तफ्तीश के साथ शव के शिनाख्त में लग गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।