तुम्हारी नेतागिरी समाप्त हो जाएगी... औरंगाबाद में सुशील सिंह की हार के बाद स्वामी रंगनाथ का श्राप देनेवाला वीडियो हो रहा वायरल

तुम्हारी नेतागिरी समाप्त हो जाएगी... औरंगाबाद में सुशील सिंह की हार के बाद स्वामी रंगनाथ का श्राप देनेवाला वीडियो हो रहा वायरल

AURANGABAD :  औरंगाबाद में भाजपा कैंडिडेट सुशील कुमार सिंह को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद सुशील कुमार सिंह का आठ महीने पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्वामी उनके राजनीतिक करियर के अंत होने का श्राप दे रहे थे। अब कहा जा रहा है कि स्वामी के इसी श्राप का परिणाम है।

बीते साल अक्टूबर की थी घटना

मामला गया जिले जिले के टिकारी प्रखंड कें रामेश्वर बाग में बीते साल नवंबर के माह में आयोजित दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा था। उस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बने मठ में उनपर हमला कर दिया, लेकिन कई शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे मठ के स्वामी प्रशासनिक सिस्टम से नाराज थे। 

इस घटना के कुछ दिन बाद  23 अक्टूबर 2023 को सांसद के तौर पर सुशील कुमार सिंह स्वामी रंगनाथाचार्या मुलाकात करने उनके मठ गए थे। लेकिन उनको मठ के स्वामी के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। जहां उन्होंने स्वामी से माफी मांगी, लेकिन उन्होंने इसकी जगह उन्हें श्राप दे दिया, जिसके बाद सुशील कुमार सिंह चुनाव हार गए तो यह श्राप चर्चा में आ गया। 

अब कहा जा रहा है कि साधु का श्राप देश में पूरे बीजेपी परिवार को भुगतना पड़ रहा है। कम से कम पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिली थी, लेकिन इस बार नहीं मिल सका।


Editor's Picks