कैमूर जिला परिषद अध्यक्ष के पति पर युवक ने लगाया मारपीट का आरोप, थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, आरोप को जिप अध्यक्ष ने सिरे से किया खारिज
KAIMUR : कैमूर जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति बंटी सिंह पर एक युवक ने मारपीट और धमकाने को लेकर रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दे कि पूरा मामला सरकारी ट्यूबवेल से पानी ले जाने के दौरान हुआ।
पीड़ित युवक ने बताया कि सरकारी ट्यूबवेल मेरे खेत में ही लगा है। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष उस ट्यूबवेल से किसी को भी पानी ले जाने की अनुमति नहीं देती हैं। जब मैं ट्यूबवेल पर पहुंचा और पानी ले जाने लगा। तब उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड और मुंशी द्वारा मुझे लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया गया।
वही इस मामले पर जिला परिषद् अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत हमारे छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है। रही बात मेरे पति बंटी सिंह की तो वह उस दिन लड़ाई वाली जगह पर मौजूद नहीं थे। ना ही मेरा अंगरक्षक मौजूद था।
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि जो भी आरोप लगा है। वह पूरी तरीके से बेबुनियाद है। जिस दिन की यह घटना बताई जा रही है। उस दिन ना तो जिला परिषद अध्यक्ष और न ही उनके पति घटनास्थल पर मौजूद थे। एक पूरी तरीके से राजनीतिक साजिश है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट