साउदी अरब में हुई किशनगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत, शव पहुंचते हीं गांव में पसरा मातम, परिवार में मचा कोहराम

साउदी अरब में हुई किशनगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत, शव पहुंचते हीं गांव में पसरा मातम, परिवार में मचा कोहराम

किशनगंज: विदेश में कार्य कर रहे युवक की सड़क दुर्घटना में  मौत हुई है. युवक की मौत की खबर सुनते ही घर वालों में मातम छा गया  है. पूरा मामला किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत आसुरा का है   जहां का एक  युवक साउदी अरब में कार्य करता था और वहां सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार युवक आसूरा गांव के निवासी फेतेबुल नाम  के व्यक्ति के पुत्र नेवाजू है, जो साउदी अरब में कार्य करता था और वहां सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

 अब जाकर उनका शव साउदी से गांव पहुंचा तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. वही विदेश में कार्य कर रहे युवक की मौत से पूरे परिवार का शोक का लहर है.

Editor's Picks