Bihar News: दीपावली से पहले मिला गिफ्ट..नीतीश सरकार ने BAS के 94 अफसरों को किया प्रोन्नत, पूरी लिस्ट देखें...

बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दिया है.

Bihar news, Nitish government, bas officers promotion
बिहार सचिवालय की तस्वीर - फोटो : GOOGLE

Bihar News: नीतीश सरकार ने दीपावली से पहले अधिकारियों को गिफ्ट दिया है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बिहार प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है. इन्हें वेतन स्तर 13 दिया जायेगा. वहीं 36 ऐसे अपर समाहर्ता हैं जिन्हें संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर में प्रोन्नति दी गई है. वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 35 ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें उप सचिव से अपर समाहर्ता बनाया गया है. इन्हें वेतनमान स्तर 12 में प्रोन्नति दी गई है. 

लिस्ट देखें....

Editor's Picks