राजस्थान के यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! राज्य के कई शहरों से चलने वाली ट्रेन 31 जनवरी तक हुई रद्द, कईयों के बदले गए रूट, देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान में बीकानेर, चूरू, सीकर, जोधपुर स्टेशनों से चलने वाली और प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुल दो दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है।
Rajasthan Train: राजस्थान में बीकानेर, चूरू, सीकर, जोधपुर स्टेशनों से चलने वाली और प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुल दो दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। ये ट्रेनें जनवरी के आगामी दिनों में संचालित नहीं होंगी। इसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ बीकानेर-चूरू के बीच चलने वाली छह लोकल ट्रेनों का संचालन भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने और उनके मार्गों में परिवर्तन की घोषणा की गई है। रेलवे ने रतनगढ़ आने और जाने वाली अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों के फेरों को भी रद्द कर दिया है।
बीकानेर-चूरू मार्ग पर रद्द ट्रेनें
रतनगढ़-मोलीसर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण बीकानेर-सादुलपुर (चूरू) रेल खंड पर निम्नलिखित 21 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
क्रम संख्या गाड़ी नंबर ट्रेन कब तक रद्द
1 4832 चूरू-बीकानेर रेलसेवा 31 जनवरी तक
2 4867 रतनगढ़-सरदारशहर रेलसेवा 31 जनवरी तक
3 4868 सरदारशहर-रतनगढ़ रेलसेवा 31 जनवरी तक
4 4856 रतनगढ़-बीकानेर रेलसेवा 31 जनवरी तक
5 4855 बीकानेर-रतनगढ़ रेलसेवा 31 जनवरी तक
6 14897 बीकानेर-हिसार रेलसेवा 31 जनवरी तक
7 4831 बीकानेर-चूरू रेलसेवा 1 फरवरी तक
8 14898 हिसार-बीकानेर रेलसेवा 1 फरवरी तक
9 4869 रतनगढ़-सरदारशहर रेलसेवा 1 फरवरी तक
10 4870 सरदारशहर-रतनगढ़ रेलसेवा 1 फरवरी तक
11 4847 रतनगढ़-सरदारशहर रेलसेवा 1 फरवरी तक
12 4848 सरदारशहर-रतनगढ़ रेलसेवा 1 फरवरी तक
13 14823 जोधपुर-रेवाड़ी रेलसेवा 25-31 जनवरी तक
14 4804 रेवाड़ी-सीकर रेलसेवा 25-31 जनवरी तक
15 4803 सीकर-रेवाड़ी रेलसेवा 26 जनवरी से 1 फरवरी तक
16 14824 रेवाड़ी-जोधपुर रेलसेवा 26 जनवरी से 1 फरवरी तक
17 14891 जोधपुर-हिसार रेलसेवा 31 जनवरी तक
18 14892 हिसार-जोधपुर रेलसेवा 1 फरवरी तक
19 4852 रतनगढ़-मेडता रोड रेलसेवा 1 फरवरी तक
20 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा 20 व 27 जनवरी को
21 19272 हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 22 व 29 जनवरी को
आंशिक रूप से रद्द और अन्य ट्रेनों का संचालन
कुछ ट्रेनों का आंशिक संचालन भी किया गया है और कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उदाहरणस्वरूप:
क्रम संख्या गाड़ी नंबर ट्रेन आंशिक रूप से रद्द विवरण
1 14898 हिसार-बीकानेर रेलसेवा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक चूरू-बीकानेर के बीच रद्द, केवल चूरू तक चलेगी
2 22915 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार 20 व 27 जनवरी को बान्द्रा से प्रस्थान करेगी, लेकिन मेडता रोड तक चलेगी
3 22916 हिसार-बान्द्रा टर्मिनस 20 व 28 जनवरी को हिसार के स्थान पर मेडता रोड से चलेगी
4 19333 इंदौर-बीकानेर रेलसेवा 11, 18 और 25 जनवरी को सीकर तक ही चलेगी
5 19334 बीकानेर-इंदौर रेलसेवा 12, 19 और 26 जनवरी को सीकर से चलेगी
6 22476 कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा 25 जनवरी को बीकानेर तक चलेगी
7 22737 सिकंदराबाद-हिसार रेलसेवा 28 जनवरी को बीकानेर तक चलेगी
8 4789 रेवाड़ी-बीकानेर रेलसेवा 31 जनवरी तक रेवाड़ी से सादुलपुर तक चलेगी
9 4790 बीकानेर-रेवाड़ी रेलसेवा 31 जनवरी तक सादुलपुर से चलेगी
10 14823 जोधपुर-रेवाड़ी रेलसेवा 24 जनवरी तक लोहारू तक चलेगी
11 4804 रेवाड़ी-सीकर रेलसेवा 24 जनवरी तक लोहारू से चलेगी
रेलवे द्वारा इन बदलावों के तहत यात्रियों को सूचित किया गया है कि इन तिथियों के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं।