Rajasthan Churu Love marriage affair: चूरू की अनोखी प्रेम कहानी, परिवार की नाराजगी के बीच प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, अब जान के खतरे का डर
अंजू और भूपेंद्र की यह प्रेम कहानी उन कई जोड़ों की कहानी को दर्शाती है जो परिवार के विरोध के बावजूद अपने प्यार के लिए संघर्ष करते हैं।
Rajasthan Churu Love marriage affair: राजस्थान के चूरू जिले से प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है, जिसमें परिवार के विरोध के बावजूद एक प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। चूरू के ढाढ़रिया चारणान गांव की रहने वाली अंजू, जो लोहिया कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं, ने अपने से कम पढ़े हुए एक युवक भूपेंद्र से लव मैरिज कर ली है। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाते हुए अपनी मोहब्बत को अंजाम दिया है, लेकिन अब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
खेल मैदान में हुई मुलाकात, पहली नजर में हुआ प्यार
अंजू, जो सैकेंड ईयर की छात्रा हैं और एसएससी की तैयारी भी कर रही हैं, की मुलाकात करीब चार साल पहले चूरू के खेल स्टेडियम में भूपेंद्र से हुई थी। भूपेंद्र दसवीं पास है और उस समय आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए स्टेडियम आया करता था। मुलाकातों का सिलसिला प्यार में बदल गया और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए।
परिवार का विरोध और घर से भागकर शादी
करीब चार महीने पहले अंजू ने अपने घर वालों को भूपेंद्र के बारे में बताया, लेकिन परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उसका रिश्ता कहीं और तय करने का प्रयास किया। 11 नवंबर की रात को अंजू ने परिवार के खिलाफ कदम उठाते हुए चूरू आकर भूपेंद्र के साथ जयपुर की ओर रुख किया, जहां दोनों ने विवाह कर लिया।
परिवार की शिकायत और झूठे आरोपों का सामना
अंजू के परिवार ने रतननगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अंजू घर से नगदी और गहने लेकर भागी है। अंजू का कहना है कि ये आरोप गलत हैं और वह केवल अपने दस्तावेज और पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकली थी।
जान का खतरा: पुलिस से सुरक्षा की अपील
अब अंजू और भूपेंद्र को अपने परिवार से जान का खतरा महसूस हो रहा है। दोनों चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्हें विश्वास है कि पुलिस उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेगी और उनके नए जीवन की शुरुआत में मदद करेगी।