SAMASTIPUR CRIME - किसान की हत्यारे को 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा, बेटे का दोस्त निकला साजिश का मास्टरमाइंड
SAMASTIPUR - समस्तीपुर में दो दिन पहले हुए किसान अरविंद चौधरी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने दोस्त ने अपने अपने एक साथी के साथ इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। हत्या की वजह पैसे के लेन देन को बताया गया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि किसान के बेटे के दोस्त संदीप कुमार ने अपने एक साथी जितेंद्र कुमार के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। हत्या की वजह ढाई लाख रुपये के लेन-देन से जुड़ा विवाद बताया गया है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर संदीप कुमार की गिरफ्तारी हुई।
दोस्त के खाते से चुराए थे ढाई लाख रुपए
पूछताछ में संदीप ने स्वीकार किया कि उसने किसान अरविंद चौधरी के बेटे सत्यम से ढाई लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। जब इस बात की जानकारी अरविंद चौधरी को हुई, तो उन्होंने संदीप को धमकी दी कि वे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस धमकी से नाराज होकर संदीप ने अपने दोस्त जितेंद्र कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
प्लान के अनुसार की हत्या
जानकारी के मुताबिक, 11 अक्तूबर की सुबह किसान अरविंद चौधरी अपनी फसल (परवल) लेकर सब्जी मंडी मोतीपुर जा रहे थे। संदीप और जितेंद्र ने उनका पीछा किया और फतेहपुरवाला के पास पीछे से उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
गिरफ्त में बेटे का दोस्त
मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और जिसमें हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आ गई। जिसके बाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने संदीप के पास से घटना के दौरान पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं, जिनका मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया गया है।
एएसपी ने बताया कि जितेंद्र के पास हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी है, जिसे लेकर वह फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।