Death threats -- क्रिकेटर रिंकु सिंह को डी-कंपनी से मिली धमकी, फिरौती में मांगे इतने करोड़ रुपए

Death threats - भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकु सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। रिंकु सिंह से फिरौती की डिमांड की गई है।

N4N desk - एशिया कप में विनिंग रन बनाने वाले क्रिकेटर रिंकु सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच में यह खुलासा  हुआ है। जहां जांच के दौरान आरोपी ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की बात कबूल  की। 

इमेल के जरिए दी धमकी

जांच में यह भी सामने आया कि, धमकी सीधे रिंकू को नहीं दी गई, बल्कि उनके इवेंट मैनेजर को ईमेल के जरिए डराया गया। आरोपी ने कहा कि, अगर रकम नहीं दी गई तो रिंकू की जान को खतरा होगा।

धमकी के पीछे की कहानी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने रिंकू सिंह और उनके मैनेजर को तीन बार धमकी भरे मैसेज भेजे। धमकी में उन्होंने डी-कंपनी का नाम लिया और रकम न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी। यह मामले अप्रैल 2025 में सामने आए, जब आरोपी ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि, आरोपी ने रिंकू सिंह से भी फिरौती की मांग की।

दोनों आरोपियों की पुलिस ने की  पहचान

धमकी देने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद दिलशाद नौशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है। दोनों को वेस्टइंडीज और त्रिनिदाद-टोबैगो से इंटरपोल के माध्यम से भारत प्रत्यर्पित किया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि, आरोपी पेशेवर साइबर तकनीक के जानकार हैं और उन्होंने विदेश से ईमेल भेजकर भारत में कानून व्यवस्था को चुनौती दी। 

फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, क्या इनके पीछे कोई संगठित गिरोह है।

रिंकू सिंह की क्रिकेट उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के लिए विजयी रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टूर्नामेंट में उनका केवल फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने निर्णायक चौका लगाया। उनकी इस उपलब्धि के बाद उन्हें प्रमोशनल टीम और मीडिया में बढ़ती पहचान मिली, जिससे उन्हें अंडरवर्ल्ड द्वारा निशाना बनाया गया।