Cricket news - एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगी भारत – पाकिस्तान की भिड़ंत

Desk - भारत की मेजबानी में हो रहे एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट को 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयोजित किया जाएगा। वहीं प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान सहित आठ टीमें शिरकत करेंगे।

टूर्नामेंट को पहले वनडे फॉर्मेट में खेलने का प्लान था. लेकिन अगले साल होनेवाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए इसके फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा मिलकर करेंगे। 

एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

एशिया कप के लिए सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। -ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीम शामिल है।

14 सितंबर को भारत-पाक मैच

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा। भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 14 सितंबर को है. रविवार का दिन है। भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ है.

पाकिस्तान ने भारत आने से कर दिया इंकार

पहले यह टूर्नामेंट भारत में होना था. लेकिन पाकिस्तान ने भारत आने से इनकार कर दिया. जिसके कारण इसे यूएई शिफ्ट कर लिया गया।