India defeated Pakistan: एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब जीता,तिलक वर्मा बने हीरो, शिवम दुबे का शानदार साथ

India defeated Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया। तिलक वर्मा और शिवम दुबे की दमदार बैटिंग से टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब अपने नाम किया।

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत - फोटो : social media

India defeated Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और सुनहरा इतिहास रच दिया है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (69* रन, 53 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और शिवम दुबे (33 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारियों के दम पर जीत हासिल की। आख़िरी ओवर में भारत को 10 रन चाहिए थे, जिसे तिलक वर्मा ने धैर्य और दमदार स्ट्रोक्स से आसान बना दिया। रिंकू सिंह ने चौके के साथ मैच को फिनिश किया और ट्रॉफी भारत की झोली में आ गिरी।

रोमांचक मोड़ और टर्निंग पॉइंट

18वें ओवर में हारिस रऊफ को 13 रन पड़े, जिसने मैच का पासा पलट दिया और भारत को जीत की राह पर वापस ला दिया। यह ओवर निर्णायक साबित हुआ।19वें ओवर में शिवम दुबे आउट हुए लेकिन स्कोर बराबरी पर आ गया।आखिरी ओवर में तिलक ने 2 रन, एक छक्का और एक सिंगल लेकर जीत सुनिश्चित कर दी।

पाकिस्तान की तीसरी लगातार हार

एशिया कप में पाकिस्तान को भारत ने लगातार तीसरी बार मात दी है। यह हार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए करारा झटका मानी जा रही है। भारत की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव वाले मुकाबलों में उसका पलड़ा भारी रहता है।

भारत का एशिया कप में दबदबा

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में कुल 9 बार खिताब जीता है। यह उपलब्धि बताती है कि भारतीय टीम एशिया की सबसे मजबूत टीम बनी हुई है।भारत के पास अब सबसे ज्यादा एशिया कप ट्रॉफी है।टीम इंडिया के लिए यह जीत ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।