Sports news - इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबर, मो. सिराज बने जीत के हीरो

Sports news - भारत और इंग्लैंड के बीच पहले तेंदूल्कर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए खेली गई पांच टेस्ट मैचों की शृंखला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।

Desk - इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में भारत ने आज पांचवे दिन ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जीत के लिए जरुरी 35 रन बनाने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्किल हो गया और उनकी पूरी टीम 367 पर ढेर हो गई। इस तरह से भारत ने यह मैच छह रन से जीत लिया। इसके साथ भारत ने इस सीरीज को 2-2 से बराबरी करने में सफलता हासिल की। इस मैच मे भारत की जीत के हीरो मो. सिराज रहे, जिन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट  लेकर भारत की जीत का रास्ता साफ कर दिया। 

 सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया।  

इससे पहले भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे।