India W VS South Africa W Final: भारती ने पहली बार रचा इतिहास! महिला वर्ल्ड कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका 52 रनों से हराकर बनी चैंपियन

India W VS South Africa W Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया- फोटो : social media

India W VS South Africa W Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को  52  रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ भारत ने  पहली  बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए और जीत के लिए अफ्रीका को 299 रनों का लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला टीम सिर्फ 246  रन बना पाई और 52 रनों के  अंतर से मैच हार गई. अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वुल्फार्ट ने 101 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।

भारत की पारी — दमदार बल्लेबाजी और स्कोर 298 तक पहुंचा

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।स्मृति मंधाना ने बेहतरीन 72 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 रन जोड़े।अंत में दीप्ति शर्मा ने तेज़ 48 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 298 रन तक पहुंचा दिया।यह स्कोर फाइनल जैसी बड़ी लड़ाई के लिए बेहद मजबूत साबित हुआ।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तेज़, लेकिन अंत में भारत का पलड़ा भारी

लॉरा वुल्फार्ट ने शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया था,लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में कमाल दिखाया।शेफाली वर्मा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए,वहीं दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। पूरा अफ्रीकी दल 246 रन पर सिमट गया और भारत ने 52 रनों से जीत दर्ज की।