IPL 2025: IPL 2025 का छठा मुकाबला आज, गुवाहाटी में भिंड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए हेड-टू-हेड मुकाबले में कौन है आगे...

IPL 2025: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होंगे। दोनों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

RR VS KKR- फोटो : social media

IPL 2025:  आईपीएल 2025 जारी है। आज आईपीएल का छठा मैच है। सभी 10 टीमों ने अपना पहला पहला मैच खेल लिया है। वहीं आज छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होंगे। मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय समानुसार मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगी। दोनों टीमें IPL 2025 का पहला मैच हार चुकी है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर भी दोनों टीमें आखिरी पायदान पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें के लिए यह मैच अहम होगा। 

गुवाहाटी में भिड़ेंगी दोनों टीमें 

बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज का मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7.30 बजे शुरु होगा। टॉस मैच शुरु होने से आधा घंटा पहले होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। ऐसे में देखना होगा कि आज कौन ना टीम माजी मारती है।   

कैसे देखें लाइव मैच?

क्रिकेट फैंस इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध होगी। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दर्शकों को JioCinema या Disney+ Hotstar पर लॉग इन करना होगा। हालांकि, इस बार IPL की स्ट्रीमिंग फ्री में नहीं होगी और सब्सक्रिप्शन खरीदना अनिवार्य होगा।

घरेलु पिच पर अग्निपरीक्षा 

राजस्थान रॉयल्स का यह अडॉप्टेड होम ग्राउंड होने के कारण टीम को घरेलू समर्थन मिलने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान को दूसरे मैच में सफलता मिलती है या नीतीश राणा की कोलकाता आरआर को करारी शिकस्त देने में कामयाब हो जाती है। 

हेड टू हेड मुकाबला

हेड टू हेड मुकाबले में भी दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। राजस्थान और KKR के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं। 29 मैचों में से दोनों ही टीमों ने 14-14 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं अब दोनों टीमें गुवाहाटी में भिंड़ेगी। बता दें कि दोनों टीमें दूसरी बार गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी।

राजस्थान रॉयल्स

रियान पराग (कप्तान),  ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे,शिमरॉन हेत्मायर,  संदीप शर्मा, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, फजलहक फारूकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्त्जे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती,हर्षित राणा, ।