Asia Cup Final 2025 : भारत के आगे पाकिस्तान फिर हुआ नतमस्तक, PCB चीफ ने मांगी माफी, कहा- सूर्य कुमार आएं और ...

Asia Cup Final 2025 : भारत के आगे पाकिस्तान एक बार फिर नतमस्तक हो गया है। पीसीबी चीफ ने भारत से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि सूर्य कुमार आकर ट्रॉफी लेकर जाएं....

Asia Cup 2025- फोटो : social media

Asia Cup Final 2025 :  एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली करारी हार और ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को आखिरकार झुकना पड़ा है। दुबई में मंगलवार को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में नकवी ने भारत से माफी मांगते हुए कहा कि अब एक नई शुरुआत की जानी चाहिए।

कवी ने मांगी माफी

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल दोनों अपने साथ पाकिस्तान ले गए थे। यह घटना विवाद का कारण बनी और बीसीसीआई ने एसीसी की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। बैठक में नकवी ने स्वीकार किया कि यह कदम गलत था और उन्होंने कहा 'जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हमें नई पहल करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं।'

नकवी की बढ़ी मुश्किलें

इस घटना ने पाकिस्तान में भी नकवी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलकर कहा कि नकवी को एक पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वे एक साथ पीसीबी चेयरमैन और पाकिस्तान के गृहमंत्री दोनों हैं। अफरीदी का कहना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान क्रिकेट को उनकी पूरी तवज्जो की जरूरत है। 

नकवी का विरोध 

भारत की ओर से भी नकवी के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ट्रॉफी किसी की निजी संपत्ति नहीं होती, इसे लेकर जाना बेहद गलत था। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह तो ऐसा हो गया कि आउट होने के बाद खिलाड़ी बैट और बॉल लेकर ही मैदान से बाहर चला जाए। अब देखना होगा कि नकवी की इस माफी और ट्रॉफी विवाद पर उठे सवालों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगे क्या कदम उठाता है।