SRH VS CSK: ने धोनी के धुरंधरों को उन्हीं के घर में घुसकर चखाया हार का स्वाद, CSK के खिलाफ 5 विकेट से हासिल की जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया।भाषा सुधीरसुधीर

SRH VS CSK
SRH VS CSK- फोटो : social media

SRH Defeat  CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया।  पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने  चेन्नई सुपरकिंग्स को 154 रन पर समेट दिया।  सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 जबकि आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए।सनराइजर्स की तरफ से हर्षल पटेल ने चार जबकि कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट चटकाए।  हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में पवेलियन लौट गई।     सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।    कमिंस के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मोहम्मद शमी (28 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में अभिषेक शर्मा को कैच थमा दिया

युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे एक बार फिर लय में नजर आए। उन्होंने शमी पर चौके से खाता खोलने के बाद कमिंस पर भी दो चौके मारे। आयुष ने उनादकट का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया।    हर्षल ने सैम कुरेन (09) को अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया आयुष भी अगले ओवर में कमिंस की गेंद को सीधे इशान किशन के हाथों में खेल गए जिससे सुपरकिंग्स पावर प्ले में तीन विकेट पर 50 रन बनाए। जीशान अंसारी की गेंद पर रविंद्र जडेजा भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर हर्षल ने उनका कैच टपका दिया। जडेजा ने जीशान पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कामिंदु मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 रन बनाए।     

शिवम दुबे और ब्रेविस ने इसके बाद चेन्नई की पारी को आगे बढ़ाया। दुबे ने शमी पर लगातार दो चौके मारे जबकि सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में पदार्पण कर रहे ब्रेविस ने 12वें ओवर में मेंडिस पर तीन छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया। ब्रेविस ने अगले ओवर में हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मेंडिस को कैच दे बैठे। उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा।    दुबे भी 12 रन बनाने के बाद उनादकट की गेंद पर अभिषेक द्वारा लपके गए। 

सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में छह विकेट पर 127 रन बनाए।    हर्षल ने 17वें ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (06) को अभिषेक के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया जबकि कमिंस ने अगले ओवर में इंपेक्ट प्लेयर अंशुल कम्बोज ( 02) को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया।    हर्षल ने नूर अहमद (02) को पवेलियन भेजा लेकिन हुड्डा ने उन पर छक्का जड़ने के बाद उनादकट पर चौके के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद अभिषेक को कैच दे बैठे। 

Editor's Picks