एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी, जानें पूरी टीम

Mumbai  - अगले महीने यूएई में होनेवाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था का टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम में जगह मिलना मुश्किल  है, वहीं सेलक्टर्स ने इसके विपरीत न सिर्फ उन्हें टीम में शामिल किया है, बल्कि गिल को उपकप्तान बना दिया है। हालांकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्य कुमार यादव के पास ही है। 

एशिया कप के लिए यह है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह

बता दें एशिया कप के लिए आज दोपहर डेढ़ बजे मुंबई स्थित बीसीसआई हेड क्वार्टर में भारतीय टीम का ऐलान किया। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम में किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया जाए, इसके लिए सिलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ी

गौरतलब हैं कि क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में हो रही है। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा