U-19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के 14 छक्कों ने दुबई में मचाया कोहराम, भारत ने 433 रन बनाकर रचा विश्व कीर्तिमान

एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने कोहराम मचा दिया है। शुक्रवार को दुबई में खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 95 गेंदों पर 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

Patna : एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से हुआ, जहां युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की आंधी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। वैभव ने दुबई के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया और अकेले दम पर भारतीय टीम को एक ऐतिहासिक स्कोर तक पहुँचाया।

180 के स्ट्राइक  रेट से की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत डगमगा गई थी, जब कप्तान आयुष म्हात्रे महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए वैभव सूर्यवंशी ने मैच का नक्शा ही बदल दिया। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। वैभव ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तूफानी अंदाज में शतक जड़ा। उन्होंने 95 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 14 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 171 रनों की मैराथन पारी खेली। हालांकि, वह दोहरे शतक से चूक गए और उन्हें उद्दिश सूरी ने बोल्ड किया। 

खास बात यह है कि वैभव ने 10 दिनों के भीतर अपना दूसरा शतक लगाया है; इससे पहले 2 दिसंबर को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन बनाए थे।

433 रन का विश्व रिकॉर्ड

वैभव के आउट होने के बाद भी भारतीय पारी की रफ्तार कम नहीं हुई। एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 69-69 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 38, कनिष्क चौहान ने 28 और अभिज्ञान कुंडू ने अंत में नाबाद 32 रनों की पारी खेली। इन सभी के प्रयासों से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

इस स्कोर के साथ ही भारत ने यूथ वनडे (Youth ODI) के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत अब यूथ वनडे में तीन बार 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 425 और 2022 में युगांडा के खिलाफ 405 रन बनाए थे। आज के 433/6 के स्कोर के साथ भारत ने इस फॉर्मेट में अपना ही सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विश्व क्रिकेट में अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ही 400 का आंकड़ा छू पाई हैं, लेकिन भारत ने यह कारनामा सर्वाधिक तीन बार किया है। हालांकि, यूथ वनडे में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर अभी भी ऑस्ट्रेलिया (480/6 बनाम केन्या, 2002) के नाम है।