UP NEWS - हाथों की मेंहदी छूटने से पहले दुल्हन की मांग का उजड़ा सिंदूर, शादी के 24 घंटे के भीतर ऐसे हो गई दूल्हे की दर्दनाक मौत
UP NEWS - शादी को 24 घंटे का समय भी नहीं गुजरा था कि नई नवेली दुल्हन की मांग का सिंदूर उजड़ गया। जहां शादी के बाद घर में आए मेहमानों के लिए मिठाई का इंतजाम किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ दूल्हे की मौत से मातम पसर गया।
BAREILLY - शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की मांग का सिंदूर 24 घंटे में उजड़ गया। दोस्तों के साथ मिठाई लाने के लिए गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया और गांव में गम का माहौल बन गया। वहीं पति की मौत के बाद दुल्हन की भी हालत खराब है।
घटना बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। यहां रिठौरा कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सतीश (22) की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति के साथ गुरुवार को हुई थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद देर शाम दुल्हन की विदाई कराकर सतीश अपने घर लौट आया। शादी के बाद कुछ मेहमान रात में अपने घर लौटने लगे, जिन्हें मिठाई देना बाकी था।
भाई दोस्तों के साथ गया था मिठाई लाने
सतीश ने अपने फुफेरे भाई सचिन, बहन के देवर विजनेश (25) और दोस्त रोहित पुष्पेन्द्र के साथ मिठाई लाने का फैसला किया। वे सभी बुलेरो कार से बरेली गए। विजनेश होशियारपुर, पंजाब का रहने वाला था और सतीश के परिवार के काफी करीब था।
खड़े ट्रक से टकराई बाइक
रात के समय जब वे मिठाई लेकर लौट रहे थे, तो इज्जतनगर थाना क्षेत्र में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे अन्य लोग, जिनमें दूल्हा सतीश भी शामिल था, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सतीश की जान नहीं बचाई जा सकी। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।
पति की मौत खबर सुनते ही पत्नी हुई बेहोश
हादसे की खबर मिलते ही परिवार और रिश्तेदारों में मातम छा गया। सतीश की मौत की खबर उसके घर पहुंची, उसकी पत्नी स्वाति, मां शीश वती, दो बहनें और भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दुल्हन बेहोश हो गई। नई दुल्हन स्वाति का दुख देख गांव वालों की आंखें भी नम हो गईं।
खुशी की जगह गांव में पसरा मातम
शनिवार दोपहर जब सतीश का शव रिठौरा पहुंचा, तो उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए। शादी के माहौल में अचानक मातम छा गया। गमगीन माहौल में सतीश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। एक परिवार, जो अभी तक शादी की खुशियों में डूबा था, अब गहरे दुख में है।