UP NEWS: यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा

UP NEWS: यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई, जिसमें कुल 15 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इन फैसलों का सीधा लाभ हजारों लोगों को मिलेगा।


कैबिनेट में सबसे बड़ा फैसला प्रदेश के पीआरडी जवानों के हित में लिया गया। अब तक 395 रुपये प्रतिदिन भत्ता पाने वाले पीआरडी जवानों को अब 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 34 हजार जवानों को लाभ मिलेगा।


वहीं प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए खास तौर पर डे केयर स्कूल खोलने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से मंद बच्चों को बेहतर देखभाल और शिक्षा मिल सकेगी।


इसके अलावा, उत्तर प्रदेश हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। साथ ही, नगरीय क्षेत्रों में उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए नियमावली को भी स्वीकृति दी गई है।


होमगार्ड भर्ती को लेकर भी अहम फैसला होने की तैयारी है। प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 44 पदों के लिए नियमावली तैयार कर शासन को भेज दी गई है। अब कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में करीब 22,000 होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे, जिनमें से 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पूरी प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्ड मुख्यालय द्वारा तैयार की गई है।

Editor's Picks