UP NEWS: शर्मशार...स्टेशन पर दोस्तों से बिछड़ी युवती को मदद के नाम पर युवक ने किया दुष्कर्म

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। झारखंड के रांची की रहने वाली युवती को टिकट दिलाने के बहाने युवक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक गोरखपुर का रहने वाला है और जीआरपी ने उसे फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। पूरा मामला रविवार का है नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में युवती के साथ युवक पकड़ा गया था युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद उसके विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जीआरपी थाना अध्यक्ष के मुताबिक टूंडला कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी की पूरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में गोरखपुर के शिवपुरी कॉलोनी निवासी प्रमोद चौहान रांची की युवती को ले जा रहा है ट्रेन इटावा 11:37 पर पहुंची थी तो उसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया। जीआरपी ने जब पीड़िता से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ युवती ने बताया युवक घर छोड़ने के बहाने कानपुर के घंटाघर चौराहा स्थित होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया।
जब पीड़िता का मेडिकल कराया गया तब सारा मामला खुलकर सामने आ गया फिलहाल आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है 8 मार्च को सुबह वह नोएडा जाने के लिए ही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल आया था इसी दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी जिसको टिकट दिलाने के बहाने घटना को अंजाम दिया।
होटल में बिना आईडी दिए ₹900 में कमरा भी ले लिया था दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार वह अपनी सहेली और कुछ दोस्तों के साथ कानपुर घूमने आई थी लेकिन वह दोस्तों से बिछड़ गई थी वह लोग दिल्ली चले गए थे उसने प्रमोद से उसे घर पहुंचने के लिए टिकट खरीदने वह कुछ रुपए की मदद मांगी तो वह उसे होटल में ले गया और दुष्कर्म किया सुबह उसे नीलांचल एक्सप्रेस से अपने साथ नोएडा ले जा रहा था।