नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव, संदिग्ध मौत की घटना के बाद विभाग में मचा हड़कंप

N4N Desk - फतेहपुर जनपद में कार्यरत सूचना विभाग के 56 वर्षीय डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनकी लाश प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया वी.एन. खरे के निवास के पास एक नाले में बरामद हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ नैनी के दुर्गा नगर महेवा क्षेत्र में रहते थे। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर बाद वह अपने घर से अकेले ही पैदल निकले थे, जिसके बाद देर रात उनकी लाश जार्जटाउन के नाले में मिली। बुधवार को उनके मोबाइल फोन के आधार पर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी घरवालों को हुई।

जानकारी मिलते ही सुधीर कुमार के परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास से शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण नाले में डूबना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुधीर कुमार अपने घर से इतनी दूर जार्जटाउन कैसे पहुंचे और क्या उनके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है ताकि उनकी मौत के पीछे के वास्तविक कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।