Road Accident: गाजियाबाद में बस डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल
गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हल्द्वानी से आ रही एक प्राइवेट बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा वेव सिटी थाना क्षेत्र के सनसिटी गेट के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अचानक सामने आए वाहन से बिगड़ा संतुलन
बताया जा रहा है कि सामने अचानक एक वाहन आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सीधे डिवाइडर से जा टकराई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया।
40 यात्रियों से भरी थी बस, कई घायल
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में 10 से 15 यात्रियों को चोटें आई हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सबसे गंभीर हालत बस ड्राइवर की है, जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर मची अफरा-तफरी, राहत कार्य जारी
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया। कंडक्टर और अन्य घायलों का इलाज जारी है।