Road Accident: मथुरा में हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटा, आग लगने से धमाका, दो फायरमैन झुलसे
मथुरा: मथुरा में बुधवार तड़के जयपुर-बरेली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। राया से नेशनल हाईवे की ओर जा रहा एक केमिकल टैंकर मनोहरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें आग लग गई और जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
धमाके से इलाके में मचा हड़कंप
टैंकर में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि टैंकर का एक टैंक फट गया।
दो फायरमैन झुलसे
आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे मांट फायर स्टेशन ऑफिसर किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया गया है कि टैंकर में कुल चार टैंक थे, जिनमें एक फट चुका है और बाकी तीन में भी विस्फोट का खतरा बना हुआ है।
चालक मौके से फरार
हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को अभी तक टैंकर के स्रोत और गंतव्य की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है।
प्रशासन की अपील – लोग दूर रहें
महावन थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और दमकल की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हैं।