Akshay Tritiya News: अक्षय तृतीया के मौके पर इस शहर में हो रही 5 हज़ार शादियाँ, ज्वेलर्स बोले-महंगाई की वजह से 22 के बजाय 18 कैरेट के गहने बनवा रहे ग्राहक
Akshay Tritiya News: अक्षय तृतीया में सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। सोने की कीमत में बढ़ोतरी से बाजार में इस बार कम रौनक देखने को मिल रहा है लेकिन परंपरा को निभाने वाले लोग खरीदारी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

N4N DESK: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है लेकिन हर साल इस बार सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बाजारों में रौनक कम देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ते दाम के चलते अब लोग पारंपरिक भारी गहनों की जगह हल्के वजन और मॉडर्न डिजाइन वाले गहनों की ओर रुख कर रहे हैं।
22 कैरेट की बजाय 18 कैरेट सोने को प्राथमिकता
भारत में इस समय शादियों का मौसम भी होता है और शादी में सोने की खरीदारी का अगल ही क्रेज होता है। एक डाटा के मुताबिक सिर्फ लखनऊ में इस शुभ मुहूर्त पर 5 हजार शादियां भी होनी हैं। ऐसे में ग्राहक गहनों का वजन कम करने के साथ-साथ अब 22 कैरेट की बजाय 18 कैरेट सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि लुक भी बेहतर बना रहे और बजट भी न बिगड़े।
दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं
चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया- अक्षय तृतीया और शादियों की रौनक तो है, लेकिन जेवरों की दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही। बढ़ती कीमतों के चलते अब ग्राहक 22 कैरेट की जगह 18 कैरेट के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं। अंगूठियां, कंगन, झुमके और चेन जैसे गहनों की खरीद में 18 कैरेट का विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
18 कैरेट गहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
बीते एक साल में 18 कैरेट गहनों की बिक्री में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सहालग के इस सीजन में दुल्हन के गहनों का वजन भी घटा है। पहले जहां लोग 100 ग्राम तक गहने बनवाते थे, वहीं अब 70 ग्राम में ही संतोष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले 15-20 हजार में मिलने वाली अंगूठी या टॉप्स अब 25 हजार में भी नहीं मिल रही हैं।
शहर में 5 हजार शादी
अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त माना जाता है। इसमें विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यापार या दूसरे कार्य किए जा सकते हैं। इस बार लखनऊ में इसी तिथि पर पांच हजार शादियां हो रही हैं। 30 अप्रैल दोपहर 2:12 बजे तक तृतीया का मान रहेगा। उप्र कैटरिंग एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को शहर में करीब पांच हजार शादियां होनी हैं। ऐसे में सोने की कीमतों ने लगातार बढ़ोतरी के वाबजूद लोग सोने की खरीदारी में दिलचस्पी ले रहे हैं।