Fatehpur Crime: फतेहपुर में वर्चस्व की लड़ाई ने ली तीन जान, ट्रैक्टर साइड न करने पर प्रधान पुत्र समेत परिवार के 3 लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व प्रधान ने की फायरिंग, वर्तमान प्रधान के बेटे समेत 3 की मौत। जानिए पूरी घटना और पुलिस कार्रवाई की स्थिति।

FatehpurCrime: फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर मंगलवार सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे कोई कभी भूल नहीं सकेगा। तीन लोगों की खुलेआम हत्या, वो भी राजनीतिक वर्चस्व को लेकर, पूरे जिले को हिला कर रख गई। मरने वालों में किसान नेता और प्रधान का बेटा पप्पू सिंह (50) , पप्पू सिंह का बेटा अभय सिंह (22) और पप्पू सिंह के छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की मौत हो गई। ये तीनों बाइक से यात्रा कर रहे थे, जब कथित रूप से पूर्व प्रधान के ट्रैक्टर से साइड न देने की बात पर विवाद हुआ और बात गोलीबारी तक पहुंच गई।
वर्चस्व की राजनीति या निजी दुश्मनी?
यह कोई मामूली सड़क झगड़ा नहीं था। यह घटना एक लंबे समय से चल रही प्रधानी की रंजिश का खौफनाक अंजाम थी। मौजूदा महिला प्रधान रामदुलारी सिंह और पूर्व प्रधान के बीच राजनीतिक तनाव पहले से ही व्याप्त था।ग्राम अखरी में रामदुलारी सिंह वर्तमान प्रधान हैं।पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों के बीच पहले भी तनातनी के किस्से सामने आते रहे हैं।ट्रैक्टर-साइड की बहस मात्र एक चिंगारी थी, जिसके पीछे गहराई से दबी रंजिश का लावा था।
पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी धवल जायसवाल खुद मौके पर पहुंचे। कई थानों की फोर्स को इलाके में तैनात किया गया, ताकि गांव में तनाव को फैलने से रोका जा सके।मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।धारा 302 (हत्या), 147/148/149 (गैंग बनाकर हमला), 307 (हत्या का प्रयास) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया।पुलिस ने गांव को अर्धसैन्य छावनी में तब्दील कर दिया है।
गांव में पसरा मातम और डर
घटना के बाद गांव में अत्यधिक तनाव बना हुआ है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है और महिलाएं-बच्चे डरे सहमे हैं। पूरे अखरी गांव में एक अजीब सा सन्नाटा हुआ है।