थाना अध्यक्ष समेत चार सिपाही निलंबित, मुकदमे की तैयारी, DIG ने कर दी बड़ी कार्रवाई, यह है पूरा मामला
UP police - युवक के साथ मारपीट करने के मामले में डीआईजी ने थानाध्यक्ष समेत चार सिपाहिओं को सस्पेंड कर दिया है।
Basti - लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान घायल हुए युवक अवनीश पटेल के सनसनीखेज प्रकरण में बस्ती पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआइजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने जांच के बाद मोहाना थाना अध्यक्ष रोहित उपाध्याय समेत चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही और संलिप्तता हुई उजागर
डीआइजी संजीव त्यागी ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही और संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आई है। जांच में यह पुष्टि हुई कि विसर्जन की रात ये सिपाही ही युवक अवनीश को अपनी बाइक पर साथ ले गए थे, जिसके कुछ देर बाद वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पेट्रोल पंप के पास मिला था।
डीआइजी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर सभी दोषी सिपाहियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।
घायल युवक का लखनऊ में चल रहा है इलाज
घायल युवक अवनीश पटेल, जो कपिलवस्तु नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड नंबर चार का निवासी है, उसका उपचार अभी भी लखनऊ के केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में चल रहा है।
इससे पहले, अवनीश के पिता अशोक पटेल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुरुवार रात विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मी उनके बेटे को अपने साथ ले गए थे, और बाद में वह गंभीर रूप से घायल मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पहले ही जांच सीओ सदर विश्वजीत शौर्य को सौंपी थी, लेकिन बाद में डीआइजी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए यह बड़ी कार्रवाई की।