Gorakhpur News: गूगल मैप की गलती, रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार! गोरखपुर में बाल-बाल बचा एक बड़ा हादसा

गोरखपुर में गूगल मैप की गलती से एक कार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जहां सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बड़ा हादसा। पढ़ें पूरी खबर।

Gorakhpur News: गूगल मैप की गलती, रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार! गोरखपुर में बाल-बाल बचा एक बड़ा हादसा
google map bring - फोटो : freepik

Gorakhpur News: गोरखपुर के डोमिनगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक गूगल मैप पर भरोसा करते हुए कार चलाते-चलाते सीधे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। मामला गंभीर तब हो गया जब सामने से आ रही मालगाड़ी महज कुछ मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी थी।

युवक बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर का निवासी आदर्श राय है, जो सोमवार देर रात पार्टी कर गोरखपुर से घर लौट रहा था। लेकिन गूगल मैप ने उसे गोपालगंज के बजाय गोरखपुर का 'गोपालपुर' दिखा दिया, और इसी गलत मार्गदर्शन में वह डोमिनगढ़ बंधे के पास रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा।

लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रेल ट्रैक पर फंसने के कुछ ही मिनटों बाद सहजनवा की ओर से एक मालगाड़ी तेजी से आ रही थी। लेकिन लोको पायलट ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोका। हालांकि ट्रेन का इंजन कार से सट गया था, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।रेलवे सूत्रों के अनुसार, यदि ब्रेक लगाने में थोड़ी भी देर होती, तो एक जानलेवा हादसा हो सकता था। इस सूझबूझ के लिए लोको पायलट की तारीफ की जा रही है।

आरपीएफ ने की सख्त कार्रवाई, कार जब्त और चालक पर केस

घटना के तुरंत बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार चालक आदर्श राय को कार से बाहर निकाला गया। पूछताछ में उसने बताया कि गूगल मैप ने उसे गलत लोकेशन दिखाया था। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी दशरथ प्रसाद ने रात में ही उसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।चालक शराब के नशे में था, जिसका पुष्टि मेडिकल जांच में हुआ।कार (BR-01 HQ 4957) को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

ट्रैक पर एक घंटे तक रुकी रही मालगाड़ी, यातायात बाधित

कार का एक पहिया रेलवे ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया था, जिसकी वजह से करीब 55 मिनट तक डाउन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रही। इस दौरान अन्य ट्रेन संचालन भी बाधित हुआ। जैसे ही आरपीएफ ने कार को किनारे हटाया, रात 2 बजे ट्रेन गोरखपुर की तरफ रवाना हो सकी।

Editor's Picks