UP weather: यूपी में 11-12 और 15 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट, आज भी उमस भरी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। आने वाले दिनों में कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 15 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
फिलहाल गर्मी और उमस से लोग परेशान
इन दिनों हल्की बारिश के बावजूद गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है। चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है।
10 सितंबर का हाल
10 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि इस दिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।
11 सितंबर को पूर्वी यूपी में अलर्ट
11 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में भारी बारिश का खतरा
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी के साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
12 सितंबर को फिर अलर्ट
12 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों के उत्तरी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में केवल हल्की बारिश या बौछारें देखने को मिलेंगी। इस दौरान किसी भी जगह भारी बारिश का खतरा नहीं रहेगा। 15 सितंबर को मौसम फिर से करवट लेगा। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।