UP weather: यूपी के कुछ हिस्सों में हुई झमाझम बारिश, बुंदेलखंड हुआ सराबोर पूर्वांचल तरस रहा, जानें अपने जिले का हाल!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बुंदेलखंड में अब तक सामान्य से 70 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में भी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
लखनऊ में अब तक सिर्फ 33.6% बारिश
राजधानी लखनऊ में मानसून अभी भी पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है। इस साल लखनऊ में अब तक सामान्य के मुकाबले केवल 33.6 प्रतिशत बारिश हुई है। उमस भरे मौसम से राहत के लिए शहरवासी अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।
पूर्वांचल को अब भी बारिश का इंतजार
प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी पूर्वांचल में अब तक सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वांचल में सामान्य के मुकाबले केवल 71.6 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में वहां के किसानों और आम लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है।
प्रदेश में औसतन सामान्य से कम बारिश
हालांकि पूरे यूपी में मॉनसून दस्तक दे चुका है, लेकिन अब तक औसतन सामान्य से कम ही बारिश दर्ज की गई है। इस साल प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान अब तक 152.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य की तुलना में करीब 106.8 प्रतिशत है। पिछले साल इसी समय तक यह आंकड़ा 118 प्रतिशत तक पहुंच चुका था।
मौसम वैज्ञानिकों की क्या राय है
मौसम विज्ञानी डॉ. एके सिंह के अनुसार, इस समय मध्य भारत, खासकर मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। इसका असर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों पर दिख रहा है। लखनऊ और पूर्वांचल में बारिश की कमी स्थानीय हवा के दबाव और अन्य मौसमी कारणों की वजह से हो रही है। फिलहाल लखनऊ में लगातार बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है।