UP NEWS: लखनऊ के ओशोनगर में भीषण आग, 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

UP NEWS: लखनऊ के ओशोनगर में भीषण आग, 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ओशोनगर इलाके में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 200 से 250 झोपड़ियां देखते ही देखते इसकी चपेट में आ गईं। आग के साथ-साथ गैस सिलेंडरों के फटने की आवाजों ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।


15 से ज्यादा दमकल गाड़ियाँ मौके पर

जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही कृष्णा नगर और आलमबाग थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई।


तेज हवा और सिलेंडर ब्लास्ट ने बढ़ाई आग की रफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई, लेकिन तेज हवा और गैस सिलेंडर धमाकों की वजह से यह पूरे इलाके में फैल गई। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोग अपने-अपने घरों से सामान निकालने लगे।


कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी नुकसान

राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की जान जाने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कई परिवारों का सारा सामान और घर जलकर राख हो गया है। नुकसान का आकलन अभी जारी है।


स्थानीय पार्षद और नेता मौके पर पहुंचे

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद देवेंद्र यादव और अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए। पार्षद ने कहा कि, “कई परिवारों का सबकुछ खत्म हो गया है। इन्हें भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की तुरंत जरूरत है।” प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की अपील की गई है।


जांच समिति बनाए जाने के संकेत

अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच समिति गठित करने पर विचार किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर रिसाव से शुरू हो सकती है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही होगी।