UP NEWS: गाजीपुर में कोतवाली के चौकीदार ने झाड़-फूंक के बहाने महिला से रचाई शादी, खुलासा होने पर जमकर हुआ हंगामा
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली में तैनात चौकीदार रामलाल पासवान पर झाड़-फूंक के बहाने महिला को धोखे से शादी के जाल में फंसाने का आरोप लगा है। खास बात यह है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और इस तरह की हरकतें वह कई महिलाओं के साथ कर चुका है।
झाड़-फूंक के बहाने बुलाकर की शादी
जानकारी के मुताबिक, चौकीदार रामलाल पासवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ झाड़-फूंक का काम भी करता था। पिछले साल उसने बिहार के भभुआ जिले की एक युवती को झाड़-फूंक के बहाने अपने संपर्क में लिया और फिर उसे अपने घर बुलाकर गले में माला डालकर शादी कर ली। कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में महिला को पता चला कि रामलाल पहले से शादीशुदा है। यही नहीं, उसने कई अन्य महिलाओं को भी इसी तरह झांसे में लेकर शोषण किया था।
विरोध करने पर की मारपीट और शोषण
जब पीड़िता ने विरोध किया तो रामलाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन संबंध बनाए। अगस्त में उसने महिला के गहने और मंगलसूत्र छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया। महिला ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के बीच सुलह कराई। लेकिन इसके बावजूद रामलाल का व्यवहार नहीं बदला।
फिर की मारपीट, महिला पहुंची एसपी के पास
6 अक्टूबर को आरोपी ने फिर से महिला के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 85, 115(2), और 309(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी की अन्य महिलाओं से संबंधित शिकायतें भी खंगाली जा रही हैं। मामला सामने आने के बाद से कोतवाली पुलिस चौकीदार रामलाल की गतिविधियों की पूरी जांच में जुट गई है।