UP NEWS: लखनऊ में वाहिद बिरयानी के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे जावेद वाहिद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। मशहूर 'वाहिद बिरयानी' के मालिक जावेद वाहिद पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि जावेद इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बंद दुकान की सफाई कर रहे थे जावेद, तभी हुआ हमला
जावेद वाहिद ने बताया कि उनकी दुकान पिछले 6–7 महीनों से बंद थी। वे इसे फिर से शुरू करने के लिए रात में सफाई कराने पहुंचे थे। रात करीब 1 बजे, जब वह कुछ लोगों के साथ दुकान पर मौजूद थे, तभी दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उनकी दुकान के सामने तीन राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
फायरिंग के पीछे लेन-देन का विवाद?
जावेद ने बताया कि इस हमले के पीछे राजाजीपुरम निवासी अभिषेक नामक व्यक्ति हो सकता है, जिसके साथ उनका ₹26 लाख का लेन-देन का मामला चल रहा है। उन्होंने इस संबंध में कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि फायरिंग करने वाले बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
घटना से पहले तक माहौल सामान्य था
जावेद के अनुसार, जब दुकान पर पांच-छह लोग मौजूद थे, तब तक कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। लेकिन जैसे ही दो लोग वहां से निकले, बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन
बाजारखाला थाना प्रभारी ने बताया कि जावेद वाहिद ने मौखिक रूप से इस फायरिंग की जानकारी दी है, लेकिन अब तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर दी जाएगी, मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत, व्यापारियों में नाराज़गी
घटना के बाद इलाके के स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।